BIHAR-SAHARSA-बीते गुरुवार को बनमा ईटहरी के अंचल अधिकारी अक्षयवट तिवारी को कार्यालय जाने के दौरान रास्ते में गाड़ी से खींचकर ईटहरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि समेत अन्य लोगों द्वारा पिटाई करने के मामला में कांड के मुख्य अभियुक्त मुखिया पति जिम्मी यादव उर्फ जगजीत यादव, अंकित यादव, अभिमन्यु यादव, सेंटु यादव एवं धर्मेंद्र यादव ने पुलिस अधीक्षक के गोपनीय शाखा में पहुँचकर आत्मसमर्पण किया।
ज्ञात हो कि सीओ द्वारा बनमा ईटहरी ओपी में दिये गए आवेदन पर कांड संख्या 186/20 दर्ज किया गया था। इससे पूर्व गुरुवार की रात्रि में आरोपित मुखिया पति सहित अन्य पर दबिश बनाने के लिए पुलिस ने मुखिया एवं अन्य को हिरासत में भी लिया था।
जिसके बाद आज पुलिस अधीक्षक के गोपनीय शाखा में पहुँचकर मुखिया पति जिम्मी यादव उर्फ जगजीत यादव, अंकित यादव, अभिमन्यु यादव, सेंटु यादव एवं धर्मेंद्र यादव ने आत्म समर्पण किया। बताते चलें कि घटना के बाद सीओ ने ओपी में आवेदन देकर पांच लोगों पर पिटाई करने की शिकायत की है। शिकायत की प्रति डीएम, एसपी, एसडीओ समेत अन्य अधिकारी को भेजी गई थी।
REPORT-रितेश हन्नी@सहरसा