2020/08/22

समस्तीपुर में चली गोली शराब के धंधे को लेकर चली गोली, हालत नाजुक देखते हुए युवक को किया रेफर

BIHAR-SAMASTIPUR जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जो अपराधियों का सिलसिला थम नहीं रहा है दिनोंदिन इस जिले में काफी क्राइम बढ़ता जा रहा है.HASANPUR थाना क्षेत्र के भटवन पंचायत अंतर्गत बल्हपुर गांव में शराब कारोबारियों के बीच वर्चस्व को लेकर हुई लड़ाई में गोली चली।

इसमें rahul kumar yadav गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने जख्मी युवक को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। 

जहां dr. ने गंभीर हालत देख प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल samastipur रेफर कर दिया। मगर परिजन samastipur के बजाय begusarai शहर के एक निजी hospital में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत चिताजनक बताई जा रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव के शंभु यादव का 23 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार अपने साथियों के साथ मिलकर शराब का कारोबार करता था।

 इसी बीच गुरुवार की शाम सखवा चौक पर दोनों शराब माफियाओं के बीच भिड़ंत हो गई।rahul के पुराने 8 से 10 साथियों ने हथियार से लैस होकर बल्हपुर गांव पहुंच गया और गाली- गलौज करने लगा उसके बाद गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना के बाद सभी अपराधी फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही police  गोली चलाने वाले शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शरू कर दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि जख्मी युवक के परिजनों द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा।