गड़ढे में उपलाते हुए बच्चे के शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों की मुंह की कई तरह की चर्चाएं हो रही थी। कोई इसे अवैध संतान बता रहा था तो कोई hospital प्रबंधक पर लापरवाही बरतने और फेंकने की बातें कह रहा था।
इस बाबत पूछे जाने पर heakth manneger arjun roy ने बताया कि 15 अगस्त को सोनसा एवं 19 अगस्त को akopur की महिला ने hospital में मृत बच्चे को जन्म दी थी।
जन्म के बाद बच्चे को परिवार को सौंप दिया गया था। इस गड़ढे में उपलाता हुआ बच्चा किसका है, कहा नही जा सकता है। यह जांच का विषय है।