2020/08/22

समस्तीपुर बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत गांव में मचा कोहराम

BIHAR-SAMASTIPUR- बाढ़ के पानी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। यह घटना थाना क्षेत्र के कबलाशी गांव में घटी। बताया जाता है कि SADHU YADAV का 16 वर्षीय पुत्र SARWAN YADAV दुकान से घर का सामान लाने जा रहा था। 

वहीं बाढ़ के पानी से होकर अपने घर आ रहा था। इसी बीच गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद उसके शव को पानी से खोजकर बाहर निकाला गया। मौके पर सिघिया थाना की POLICE पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SAMASTIPUR HOSPITAL भेज दी है।sarwan की मौत की खबर सुनते ही परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हैं।