2020/08/18

मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधियों ने आटा चक्की व्यवसायी को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

BIHAR-MUZAFFARPUR जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।कटरा थाना क्षेत्र के यजुआर मध्य गांव में आटा चक्की व्यवसायी naveen thakur को bike सवार बदमाशों ने गोली मार दी। हालत नाजुक देखते हुए skmch hospital भेजा गया है। घटना मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे की घटना हैं।naveen की पान की भी दुकान है।

मिली जानकारी के अनुसार village के chowk स्थित अपने आटा चक्की पर naveen सोया था। उसे उठाकर तभी 4 बजे सूबह में bike सवार 2 अपराधी ने घटना को अंजाम दे दिया। घटना के बाद अपराधी फरार हो गया।

अपराधियों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। घटना के कारणों का भी पता नहीं चल सका है।इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर police पहुँच कर छानबीन में जुट गई हैं।