2020/08/18

बिहार से बड़ी खबर-4 साल के मासूम की दी थी बलि, सास-बहू को कोर्ट ने दी फांसी की सजा

BIHAR-GOPALGANJ जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।कोर्ट ने दो महिलाओं को फांसी की सजा सुना दी है जिन्होंने 3 साल पहले 4 साल के मासूम की बलि चढ़ाई थी.

Gopalganj के विजयीपुर थाना के छितौना गांव के vinod sah का 4 years का बेटा dev kumar 5 सितंबर 2017 को दिन के करीब दो बजे अपने घर के दरवाजे के समीप खेल रहा था.

इसी बीच छितौना गांव की ही एक महिला, मासूम के पास पहुंची तथा उसे icecream देने के बहाने उसके दरवाजे से बुलाकर साथ लेकर चली गई. काफी देर तक जब मासूम घर लौटकर नहीं आया तो परिवार के सदस्यों ने उसकी खोजबीन शुरू की. घंटों तलाश के बाद भी dev का कहीं भी सुराग नहीं मिला.

घटना के अगले दिन मासूम बच्चे का शव vinod sah के घर के पिछले हिस्से में बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची police ने मासूम के शव के पास से ही खून लगा एक चाकू भी बरामद किया जिससे बच्चे की गला रेतकर हत्या की गई थी.

इस घटना को लेकर vinod sah के बयान पर विजयीपुर थाने में fir दर्ज की गई जिसमें इसी गांव के sarju sah की wife durgavati devi और उनकी बहू sandesha devi को नामजद आरोपित बनाया गया.

Fir दर्ज होने के बाद police ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को arrest कर जेल भेज दिया. इस आपराधिक मामले में आरोप पत्र आने के बाद सत्र न्यायालय में सुनवाई शुरू हुई.

दोनों आरोपी महिलाओं को घटना के लिए दोषी करार देते हुए सोमवार को दुर्गावती देवी और सनकेशा देवी को फांसी की सजा सुनाई.