Police को गुप्त सूचना मिली थी।इस सूचना पर टीम ने खोराबार इलाके के जगदीशपुर माड़ापार कोनी तिराहा पर घेराबंदी कर दी। इस दौरान 9 मानव तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो बसों से 20 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया है।
एसपी ने कहा कि, ये संगठित अपराध है। इनका गिरोह है। इनसे पूछताछ की जाएगी और ये पता लगाया जाएगा कि इनका संगठित गिरोह कहां तक फैला हुआ है। इसके साथ ही ये कितने बच्चों की तस्करी कर चुके हैं। बच्चों को मूल जनपद भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
20 बच्चों में 19 बच्चे 18 साल से कम हैं। आरोपियों की पहचान बिहार के अररिया जिलो के रहने वाले मोहम्मद हाशिम, मोहम्मद जाहिद, इश्तियाक, शमशाद, मुर्शीद, मारूफ, नूर हसन, शाहिद और हसीब के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। Police ने बताया कि इनसे पूछताछ की जा रही हैं कहाँ तक का फैला हुआ हैं।