मौके पर मौजुद महिला पुलिसकर्मियों ने तत्परता से काम लेते हुए महिला को बचा लिया. बाद में पुलिस पीड़ित महिला को नगर थाने लेकर आयी. महिला ने डीएम और एसपी के सामने नगर थाने के इंस्पेक्टर पर दो लाख रुपये लेकर अपहर्ताओं को छोड़ने का आरोप लगाया. बता दें कि महिला ने पहले ही इस बात की चेतावनी दी थी कि वह स्वतंत्रता दिवस समारोह में आकर आत्मदाह कर लेगी।
पीड़िता ने बताया कि उसकी दो पुत्रियों को करीब दो माह पूर्व अपहरण कर लिया गया था। महिला ने श्रीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस अबतक न तो उसकी बेटियों को बरामद कर सकी और न ही आरोपितों को गिरफ्तार। महिला ने बताया कि इसकी बेटी को नगर थाने की पुलिस ने 22 जुलाई को नगर थाने की पुलिस आरोपित के साथ बरामद किया था। बाद में दोनों को छोड़ दिया गया।