महिषी थाना इलाके की हैं। मृतक युवक की पहचान महिषी थाना क्षेत्र के सुखासनी गांव के रहने वाले 26 साल के अजित यादव के रुप में की गई ।वर्चस्व की लड़ाई में महिषी थाना क्षेत्र के गोमरोहो ईदगाह चौक पर शनिवार को एक की बदमाशों ने गोली मार हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीन को हिरासत कर लिया है। जबकि घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस, तीन खोखा व दो बाइक बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार अजीत सहरसा में रहकर पढ़ाई करता था. आज अपराधियों ने उसे महिषी थाना क्षेत्र के गमरहो गांव के पास गोली मार दी.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा।मृतक के समर्थकों ने शव के साथ शहर के थाना चौक को घंटों जाम कर दिया।
महिषी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में कठडुमर के अरुण यादव का पुत्र आदित्य आनंद, अभिमन्यु कुमार पिता दिनेश यादव बटरहा सहरसा एवं गुड्डू कुमार राय पेसर हीरा प्रसाद राय बलवा ओपी थाना क्षेत्र के मझवा गांव को हिरासत में लिया गया है।