जुलाई के महीने में चेतन चौहान की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हालांकि अब चेतन चौहान की तबीयत काफी बिगड़ती जा रही है. डॉक्टर्स के मुताबिक चौहान की हालात गंभीर बनी हुई है. चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक हैं.चेतन चौहान (72) दो बार बीजेपी के लोकसभा सांसद रह चुके हैं। पिछले साल तक वह योगी कैबिनेट में खेल मंत्री थे।
Home
National News
UP
कोरोना पॉजिटिव मंत्री चेतन चौहान की हालत बिगड़ी किडनी भी फेल,लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखे गए
2020/08/15
कोरोना पॉजिटिव मंत्री चेतन चौहान की हालत बिगड़ी किडनी भी फेल,लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखे गए
DESK-उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की तबीयत और बिगड़ गई है. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं सुबह ही उनकी किडनी फेल हो गई. फिलहाल उनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. हाल ही में चेतन चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.