इसके दो दिन बाद पटना पहुंचने की संभावना है। इसके अलावा बंगाली की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है। एक साथ दो सिस्टम सक्रिय होने से पटना सहित बीस जिलों में सोमवार से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।
बिहार में चार दिन पहले मानसून में रफ्तार पकड़ी है। सभी जिलों में रुक-रुककर हल्की और मध्यम बारिश हो रही है। यह अगले दस दिनों तक जारी रहेगा।