2020/08/15

पटना समेत 20 जिलों में दो दिन बाद भारी बारिश की चेतावनी ठनका का भी अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

BIHAR-PATNA-मौसम विभाग ने पटना, गया, जहानाबाद, आरा, बक्सर सहित 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि बिहार-उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।

 इसके दो दिन बाद पटना पहुंचने की संभावना है। इसके अलावा बंगाली की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है। एक साथ दो सिस्टम सक्रिय होने से पटना सहित बीस जिलों में सोमवार से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।

बिहार में चार दिन पहले मानसून में रफ्तार पकड़ी है। सभी जिलों में रुक-रुककर हल्की और मध्यम बारिश हो रही है। यह अगले दस दिनों तक जारी रहेगा।