BIHAR-SAMASTIPUR-इंटर के नामांकन एवं फार्म भरने में भी छात्राओं एवं एससी/एसटी छात्र से सरकार के निर्देश के बावजूद जिले के लगभग सभी कॉलेज व इन्टर स्कूल में नामांकन के समय फीस लेने, बिभिन्न कॉलेज के द्वारा अलग अलग मनमाना फीस लेने के खिलाफ आज शहर के राजद कार्यालय लोहिया आश्रम में विभिन्न छात्र संगठनों ने संयुक्त रूप से 26 अगस्त को जिला अधिकारी के समक्ष आंदोलन करने का निर्णय लिया.
बैठक की अध्यक्षता आइसा जिला सचिव सुनील कुमार व संचालन एसएफआई जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार ने किया.बैठक में छात्र नेताओं ने कहा कि इंटर नामांकन में फीस लेने , कोरोंना संकट में कॉलेज के सभी वर्गो का शुल्क माफ करने, नई शिक्षा नीति वापस लेने, बी.एड का बढ़ा हुआ फीस वापस लेने, छात्रवृति का अविलंब भुगतान करने, हांस्टल व लॉज का किराया मुख्यमंत्री राहत कोष से देने, निजी शिक्षण संस्थान व कोचिंग में पढ़ाने वाले शिक्षक को तथा संस्थान को न्यनूतम एक लाख का लोन की सुभिधा देने, लंबित प्रोत्साहन राशि छात्र - छात्राओं निर्गत करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर चरणबद्ध होगा।वहीं बैठक में छात्र राजद के प्रमंडल अध्यक्ष राजू यादव, एआइएसएफ जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार,अविनाश कुमार इत्यादि ने भाग लिया तथा एनएसयूआई के प्रतिनिधि ने संयुक्त आंदोलन में शामिल होने हेतु बैठक में संदेश भेजा.