BIHAR-सहरसा - जहां एक तरफ पुरा देश करोना जैसी खतरनाक महामारी बीमारी से बचाने के कई तरह के नुस्खे आजमा रहे हैं। लोगों को घर से बाहर न जाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ माननीय मुख्यमंत्री का आदेश आया कि पूरे बिहार में लॉकडाउन लगाया जाए बस का परिचालन को पूरी तरह बंद किया जाए बावजूद इसके सहरसा जिले से लगभग कई बस चोरी-छिपे सहरसा से पटना और पटना से सहरसा जा आ रही थी।
इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान सहरसा से पटना जाने वाले तीन बसों को जब्त किया गया। वहीं इस सम्बंध में जिला परिवहन पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सहरसा जिले के बस स्टैंड में देर रात छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान सहरसा से कई बस पटना जा रही थी और बसों में भारी संख्या में यात्री सफर कर रहे थे।
जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा था। इसी दौरान छापेमारी की गई और तीन बसों को भी जप्त कर सीज कर लिया गया। उन्होंने कहा कि जो भी आगे की कार्रवाई है हमलोग कर रहे हैं। मौके पर सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, यातायात प्रभारी नागेंद्र राम, एसआई पंकज कुमार गुप्ता, एमभीआई बड़ा बाबू दीपक कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।
रिपोर्ट - रितेश : हन्नी@सहरसा