BIHAR-SAMASTIPUR- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के दाहुचौक से कापन जाने वाली मुख्य पथ मां काली मंदिर के समीप सुंडीपुल पर से गिरकर एक 13 वर्ष में बच्चे की डूबकर मौत हो गई। जिसकी पहचान विभूतिपुर उत्तर पंचायत के माधोपुर गांव वार्ड संख्या- 9 निवासी बैजनाथ साह के 13 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में किया गया।
मृतक बालक के चाचा ने बताया कि रोहित अपने घर माधोपुर से दाहुचौक जा रहा था। वहीं मां काली मंदिर के समीप सुंडीपुल पर विपरीत दिशा से एक बोलेरो गाड़ी आ रही थी। वहीं साइड देने के दौरान युवक का नियंत्रण खो गया और पुल पर रेलिंग नहीं होने के कारण रोहित पानी में गिर गया।
जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चे की डूबने और मौत की जानकारी मिलने से घर में कोहराम मच गया। गांव में मातम सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं मृतक की माता गीता देवी का रो- रो कर बुरा हाल हो रहा है।
मृतक तीन भाई राहुल कुमार साह, गौतम कुमार साह और रोहित कुमार साह मे छोटा भाई था। इस संबंध में अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्र ने बताया की रिपोर्ट कर दी जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा प्रबंधन के तहत सहायता राशि दी जाएगी।
वरिष्ठ संवाददाता संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट