BIHAR-मुंगेर प्रेम प्रसंग मामले में कोलकाता से पहुंची प्रेमिका व उसके परिजन की शिकायत पर पुलिस ने पहले तो प्रेमी लड़के को बरामद किया। बाद में पुलिस ने परिजनों की रजामंदी के बाद दोनों को एक दूसरे से मिलवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता से जमालपुर थाना पहुंची लड़की ने बताया कि जमालपुर थाना क्षेत्र के लोको रोड निवासी शिव कुमार चौधरी का पुत्र धीरज कुमार कोलकाता में अपने नानी घर पर रहता था।
जहां पहले तो उसने लड़की को शादी का प्रलोभन देकर अपने प्रेमजाल में फंसाया। बाद में लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाकर कोलकाता से जमालपुर वापस लौट आया।
प्रेमी का इंतजार करते करते जब प्रेमिका के सब्र का बांध टूट गया, तो वह अपने प्रेमी की खोज में जमालपुर पहुंच गई। जहां पुलिस द्वारा लड़की व उसके परिजनों की शिकायत सुनने के बाद लड़के को थाना बुलवाया।
जहां प्रेमी और प्रेमिका द्वारा एक साथ शादी कर रहने की बात पर दोनों को परिजनों के हवाले कर दिया गया।लॉकडाउन की वजह से पश्चिम बंगाल (West Bengal) की रहने वाली प्रेमिका (Lover) बिहार में रहने वाले अपने प्रेमी से 6 महीने तक नहीं मिल पाई. ऐसे में प्रेमी ने कहा बिहार (Bihar) आ जाओ.
यहीं पर हम तुमसे शादी कर लेंगे. इसके बाद प्रेमिका अपने परिजनों के साथ अचानक बंगाल से बिहार पहुंच गई. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से प्रेमी के परिजन भी शादी के लिए राजी हो गए. परिजनों की सहमति से मंदिर में दोनों की शादी (Wedding) भी करा दी गई.
आपसी सहमति से दोनों के परिजनों ने नौलक्खा दुर्गा मंदिर स्थित शिव मंदिर में प्रेमी युगल की शादी कर दी. प्रेमी से पति बने धीरज ने कहा कि वह इस शादी से बहुत खुश है.