महिला की उम्र करीब 27 साल है। उसके गले में रस्सी बंधा हुआ था, सिर और हाथ पर किसी धारदार हथियार से जख्म के निशान थे। इसके अलावा गले व सीने पर वाहन के पहिए के निशान भी थे। जिससे यह प्रतीत होता है कि शव को फेंकने के बाद हत्यारों ने उसकी पहचान छिपाने के लिए कुचलने की कोशिश की थी।
दिल दहला देने वाली यह घटना इशीपुर थाना क्षेत्र के प्यालापुर-नंदलालपुर बादशाही सड़क पर चंदननगर गांव के पास शुक्रवार अलसुबह की है। सुबह 5 बजे घटनास्थल पर मां के शव के पास बच्ची की रोने की आवाज सुन कुछ लोग जब वहां पहुंचे तो देखा कि मासूम मां-मां कह बिलख रही थी।
यह दृश्य देख लोगों की आंखों में आंसू आ गए। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर इशीपुर थानाध्यक्ष anil kumar police बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की। पुलिस ने शव की पहचान के लिए वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने लाश की शिनाख्त नहीं की।
इसके बाद police शव को पोस्टमार्टम के लिए bhagalpur भिजवा दिया। वहीं दो साल की मासूम को महिला चौकीदार के संरक्षण में रखा गया है। police शव की पहचान और हत्यारों का पता लगाने में जुटी है।
महिला ने दोनों हाथों में मेंहंदी रचाई थी। दांए हाथ में गोदना से रूबी संग धर्मेंद्र लिखा था। जबकि बाएं हाथ में मेंहदी से रूबी संग सद्दाम लिखा हुआ था। पुलिस को संदेह है कि महिला की हत्या अवैध संबंध के कारण की गई है।
एक हाथ में सद्दाम तो दूसरे हाथ में धर्मेंद्र लिखने से प्रतीत होता है कि किसी एक के साथ उसका प्रेम प्रसंग तो नहीं चल रहा था। दूसरी ओर police बच्ची के नार्मल होने का इंतजार कर रही है, ताकि वह अपने पिता का नाम और घर का पता बता सके।
मुखिया मुकेश यादव के साथ ब्लॉक कार्यालय में आधार कार्ड सेंटर ले जाकर थंब लेने का प्रयास किया। police पूरी मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है.