2020/08/22

समस्तीपुर में साइकिल सवार युवक को पिकअप ने मारी जोरदार ठोकर घायल का इलाज जारी

BIHAR-SAMASTIPUR -विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार में शुक्रवार की सुबह लगभग 9:00 बजे एक पिकअप गाड़ी ने साइकिल सवार एक 12 वर्षीय युवक को जोरदार ठोकर मार दी ।और मौके से फरार हो गया ।

जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां इलाज जारी। वहीं घायल युवक की पहचान कल्याणपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 10 गंज निवासी बंगाली चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र दीपेश कुमार के रूप में की गई। जिसका स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, युवक साइकिल से अपने घर से कल्याणपुर उच्च विद्यालय के समीप डेरा पर जा रहा था। वहीं पीछे यानी दलसिंहसराय से सिंघिया घाट की तरफ तीव्र गति से एक पिकअप जा रही थी जो उच्च विद्यालय के निकट पीछे से युवक को जोरदार ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया। 

जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुरुषोत्तम कुमार चौधरी सहित परिवार के लोगों ने कल्याणपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है। वहीं ग्रामीणों ने पिकअप को खादेर कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया वहीं चालक फरार बताए जा रहे हैं।

वरिष्ठ संवाददाता संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट