बिदुपुर प्रखंड के रहिमापुर में एक किशोरी की हत्या कर अपराधियों ने शव को झाड़ी में फेक दिया।वहीं मृतिका की पहचान राजापाकर थाना क्षेत्र के गंगाजल गांव निवासी चूल्हाई राय के पुत्री मेनका कुमारी के रूप में हुई।
इधर लाश मिलने की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताई हैं। परिजनों का कहना है कि दो दिन पहले उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट थाने में लिखाई गई थी।
पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है साथ ही शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर hospital में भेज दिया गया है।