Dalsinghsarari थाना क्षेत्र के ढेपुरा ward 13 स्थित बलान नदी के पानी में सोमवार को झाड़ी में फंसे एक युवक व महिला के शव मिला हैं।ग्रामीणो ने शव को देखते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
इस घटना की सूचना मिलते ही police मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में ले लिया। युवक की पहचान dalsinghsarai थाना क्षेत्र के गद्दो वाजितपुर ward- 12 shankar nath jha का पुत्र arvind jha (40) के रूप में बताया जा रहा हैं।
Police ने इसी जगह से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया जिसकी पहचान नहीं हो पाई है पुलिस शिनाख्त के लिए जांच में जुटी हुई है.
युवक का शव मिलने के बाद police ने जांच किया तो जेब। में आधार card मिला उसी से पहचान की गई।Police ने इसकी सूचना घर वालो को देते हुए शव को पहचाने के लिये बुलाया गया.घटना स्थल पर पहुचे shankar nath jha ने अपने बेटे की पहचान की.
Shankar nath jha ने बताया कि मेरे बेटे की शादी dalsinghsarai थाना क्षेत्र के केवटा में कुछ साल पहले हुईं थी.जिससे एक बेटा एक बेटी भी है.इधर 2 सालों से wife husband में झगड़ा हो रहा था.जिस वजह से वह gujrat मे रह कर job करता था.कुछ दिन पहले ही रक्षाबन्धन में वह अपने ससुराल आया था.