BIHAR-SAMASTIPUR- जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित डीबीकेएन कॉलेज नरहन मे छात्रसंघ एकाउंट से कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार और छात्र संघ प्रतिनिधि के बिना अनुमति से 800000 रूपए का आवैध तरीके से निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में छात्र संघ ने जानकारी देते हुए बताया कि टेबल- कुर्सी के रिपेयरिंग के लिए पैसे निकासी करने हेतु पासबुक मांग किया गया। तो विभाग के लोग अत्यन्त प्रयास के बाद पासबुक दिए।
वहीं जब खाता अपडेट की गई तो देखा गया कि विजय कुमार पटेल ने चेक के मध्यम 40000 रुपए, रितेश कुमार ने चेक के मध्यम से 27800 रुपए और कॉलेज अकाउंट पर 735000 रुपया का बिना छात्र संघ के अनुमति से ट्रांसफर किया गया है। जिस पर छात्र संघ भड़क गए ।
वहीं जब इसकी जानकारी के लिए छात्र नेता वीरेंद्र कुमार, छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ कुमार, कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार, बैजनाथ कुमार ने महाविद्यालय प्रधानाचार्य से फोन पर बात करना चाहा तो उनका मोबाइल बंद था । वहीं इसकी जानकारी के लिए ओएसडी बड़ा बाबू रंजीत झा से बात करना चाहा तो वो अपना पल्ला झार लिए। पत्रकारों ने जब इस संबंध में प्रधानाचार्य रजनीकांत से फोन पर जानकारी ली। तो आरोप लगाने वाले छात्र संघ के द्वारा इसकी जांच कराने व ऑफिस के माध्यम से इसका जवाब देने की बात कही।
रिपोर्ट-वरिष्ट संवाददाता संजय कुमार सिंह