2020/08/17

समस्तीपुर में टेंपों सवार को बोलेरो पिकअप ने मारी ठोकर एक युवक की मौत ड्राइवर फरार


BIHAR-SAMASTIPUR- जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिघियाघाट भगवती मंदिर के पास टेंपों सवार को बोलेरो पिकअप ने मारी ठोकर जिससे एक अधेड़ की मौत हो गई। जिसकी पहचान शासन मर्राह निवासी बालेश्वर पासवान के पुत्र घनश्याम पासवान के रूप में आधार कार्ड के माध्यमों से हुई। उनके पास एक बैग भी है।

 घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिंधियाघाट बाजार से एक BR33P  A5185 नंबर की टेंपो रोसड़ा की तरफ जा रही थी। जिस पर मृतक घनश्याम पासवान सवार था। 

वहीं BR09GB0265 नंबर की बोलेरो पिकअप रोसड़ा से सिंधियाघाट बाजार की ओर आ रही थी। जो भगवती मंदिर के पास टेंपो सवार घनश्याम पासवान को विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो पिकअप ने ठोकर मार दी। 

जिससे घनश्याम पासवान नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीं स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित दिया। वहीं चालक व उप चालक फरार थे। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया लेकिन खबर प्रेषण तक पोस्टमार्टम में नहीं गई थी।

रिपोर्ट-वरिष्ट संवाददाता संजय कुमार सिंह