2020/08/17

कोरोना काल में बुजुर्गों की सेहत का रखें विशेष ख्याल,संक्रमण का खतरा नहीं हुआ है कम, नियमों की न करें अनदेखी

BIHAR-SAHARSA-कोविड 19 आज वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है। क्या आम और क्या खास सभी इसकी जद में आते जा रहे हैं। इस संक्रमण के प्रभाव से आने से बचने का केवल एक ही रास्ता है, सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना और पूरी सतर्कता बरतना। शुरुआत के दिनों में जहां इस संक्रमण को लेकर लोगों में भय था वहीं बदलते समय के साथ अब लोग इसके साथ जीना सीख रहे हैं। लोग सतर्कता बरत रहे हैं। 

साथ ही लोग समझ चुके हैं कि इसके प्रभाव से तबतक वह सुरक्षित है जबतक की सुरक्षा मानकों का पालन करते रहेंगे। इस तरह लोगों में संक्रमण का भय पहले के मुकाबले अब काफी कम हो चुका है। सरकार और अन्य संस्थानों के द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान ने इसे काफी बल दिया है। जनजागरण और सही तथ्यों को लोगों तक पहुंचाने का काम अब असर दिखा रहा है। लोग सचेत हो रहे हैं और अपने साथ अन्य लोगों के स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहते हुए कोरोना संक्रमण को मात दे रहे हैं। 

बुजुर्गों की सेहत पर विशेष ध्यान देने की है जरूरत:  
हरसा के सिविल सर्जन डॉक्टर अवधेश कुमार कहते हैं कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। बुजुर्ग खासकर 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्ति को अभी सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। जिन लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, संक्रमण की चपेट में जल्द आ जाते हैं। इसलिए इस वक्त बुजुर्गों का सबसे अधिक ख्याल रखने की जरूरत है। 

कोरोना काल में इन बातों का रखें ख्याल:
सिविल सर्जन डॉक्टर अवधेश कुमार के अनुसार खतरा अभी टला नहीं है इसलिए साफ सफाई का लोगों को पूरा ख्याल रखना होगा। समय समय पर साबुन से हाथों को धाते रहें। योगा और व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करें। घर से बाहर लोगों से दो गज या छह फीट की दूरी का पालन करें। मास्क का ही से उपयोग करें। ये उपाय अपनाने से संक्रमण आपके शरीर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएगा। साथ ही बुजुर्गों और घर के सदस्यों को खाने में हरी सब्जियों को जरूर शामिल करें, साथ ही पानी भी ज्यादा पीएं।

घर में रखें शांत माहौल:
संक्रमण का यह वक्त अधिकांश लोगों का घर में बीत रहा है, इसलिए इस वक्त अपनों का ख्याल रखना सबसे ज्यादा जरूरी है। ध्यान रखें कि वक्त हमेशा खराब नहीं रहता। इसलिए इस वक्त एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताएं। आप फोन या वीडियो कॉल के माध्यम से भी अपने रिश्तेदारों से बात कर उन्हें भी बेहतर करने और जागरूक करने का कार्य कर सकते हैं। ध्यान में रखे कि हम तभी सुरक्षित है जब हमारा परिवार और सामज संक्रमण के प्रभाव से दूर है।