साथ ही उन दरिंदों को संरक्षण देने वाली दो महिलाओं काे भी आराेपित किया है। पीड़ित महिला ने बताया कि बीते 12 अगस्त की रात वह बच्चे के साथ घर में सो रही थी। इसी बीच चुनचुन कुमार, लालबाबू कुमार, शिवा कुमार, श्रीराम कुमार व साजन कुमार मेरे घर में घुस गए।
दुधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर उसके सिर पर बंदूक रख कर मेरे साथ rape किया और video बनाया।husband के बताने पर पूरे परिवार को गोली मार देने व video viral कर देने की धमकी दी। इसके बाद बार-बार आरोपिताें द्वारा video viral करने की धमकी देकर rape का प्रयास किया जाने लगा।
22 अगस्त को अाराेपिताें ने फिर rape का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट करते हुए सभी भाग खड़े हुए अाैर video viral कर दिया गया। viral video जब husband के पास पहुंचा तो उन्होंने मुझसे पूछताछ की। जिसके बाद husband को सारी बातें बताई। dsp सरैया rajesh kumar sharma ने भी पीड़िता से घटना के संबंध में जानकारी ली।
पीड़िता का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए महिला थाने भेज दिया। करजा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अाराेपिताें की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।