घटना की सूचना बबरगंज पुलिस चौकी प्रभारी को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजन की मदद से छात्रा के शव को उतार कर बेड पर रखा।
बबरगंज पुलिस को छात्रा के पिता रतन कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार की रात गर्मी अधिक थी। भोजन करने के बाद सभी सोने चले गए थे। सुबह देखा तो बेटी पंखे में लटकी मिली।
मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी पवन कुमार सिंह ने शव का पंचनामा कर उसे अंत्यपरीक्षण के लिए नौलखा कोठी भेज दिया।
स्नातक पास शालिनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। पुलिस उसके कमरे में रखी डायरी, मोबाइल आदि का अवलोकन कर रही है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
वह सचिवालय, बैंक आदि की कई परीक्षाओं में सफलता के मुकाम से चंद कदम पीछे हो रही थी। जिससे वह काफी तनाव में थी। उसपर परीक्षा पास करने और जाब पकड़ लेने का इन दिनों काफी दवाब था।