2020/08/25

बड़ी खबर-शादी के बहाने इंस्पेक्टर ने महिला SI से किया रेप, पीड़िता ने DGP से मांगा इंसाफ

DESK-ओडिशा में RAPE का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां आरोपी भी पुलिस अफसर है और पीड़िता भी. एक महिला सब इंस्पेक्टर ने अपने सहकर्मी सब इंस्पेक्टर पर उसके संग rape करने का आरोप लगाया है. 

इल्जाम है कि आरोपी सब इंस्पेक्टर ने महिला si को शादी का झांसा देकर उसके साथ rape किया. अब यह मामला प्रदेश के DGP तक जा पहुंचा हैं।

मामला ओडिशा के गंजम जिले का है. जहां खल्लिकोट police station  के सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ एक महिला सब इंस्पेक्टर ने ही rape की शिकायत दर्ज कराई है.

आरोपी सब-इंस्पेक्टर की पहचान सिलू ढल के रूप में हुई, वह वर्तमान में AP के गंजाम जिले के खल्लिकोटे police स्टेशन में तैनात है.पीड़िता महिला एसआई दरिंगीबाड़ी पुलिस स्टेशन में तैनात है.

पीड़ित महिला पुलिसकर्मी सोमवार को ओडिशा के DGP के OFFICE पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी सब-इंस्पेक्टर ने उससे शादी का वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए. पहले वो शादी की बात करता रहा लेकिन बाद में उसने शादी करने से इनकार कर दिया.

पीड़िता महिला si दरिंगीबाड़ी पुलिस स्टेशन में तैनात है. एक थाने से दूसरे थाने के चक्कर काटने के बाद सोमवार को महिला si ने राज्य के डीजीपी अभय से संपर्क किया और इस मामले में हस्तक्षेप कर आरोपी एसआई के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की.

पीड़िता ने कहा कि 2017 में बीजू पटनायक राज्य police अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान दौरान आरोपी si सिलु ढाल ने उसे प्रपोज़ किया था. हालांकि, उसने उसके प्रपोजल को स्वीकार नहीं किया था.

बावजूद इसके वह उसे whastapp पर नियमित रूप से मैसेज भेजकर प्रपोज करता था.

बाद में उनकी ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद महिला si की पोस्टिंग संबलपुर के जमांकिरा पुलिस स्टेशन में हो गई. 

आरोपी si ढाल एक दिन महिला एसआई से मिलने के लिए उसके room पर जा पहुंचा और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना लिए.  महिला si विरोध करती रही और रातभर रोती रही.