इसमें से पटोरी घाट के समीप बेनीपुर गांव की शांति देवी (पति-कृशनंदन पंडित) का शव मिला है। अन्य दो लोगों की खोजबीन की जा रही है।
बताया जा रहा कि सभी लोग मवेशी के लिए घास लाने जा रहे थे। इस बीच बागमती की उपधारा में फंसकर नाव पलट गई। इससे तीनों सवार डूब गए। घटना की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए हैं।