दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंछा गांव में शुक्रवार की सुबह गोलीबारी की घटना में आठ लोग जख्मी हो गये.
जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के युवाओं के बीच कई दिनों से विवाद चलता रहा था. जिस पक्ष के लोग गोलीबारी की घटना में जख्मी हुये हैं. उस पक्ष के दो युवाओं के साथ दो दिन पहले भी बुरी तरह से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था.
पीड़ित पक्ष के ग्रामीण पूरी तरह डरे -सहमे हुये हैं. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह अचानक एक पक्ष के लोंगो ने पीड़ीत पक्ष पर गोली चला दी ।
घटना की सूचना मिलने पर ssp अभियान rajesh kumar singh, sdo kumari anupam singh,dsp rajkumar tiwari,bdo,
जफर इमाम,co स्नेहलतख देवी थानाध्यक्ष raj kumar समेत अन्य पदाधिकारी दल -बल के साथ गांव में पहुंचकर कैंप कर रहे हैं. गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.
इस घटना में जख्मी होने वालों में अंछा गांव निवासी chotu kumar (18 वर्ष), jitendra Kumar (24 वर्ष), rajesh kumar( 28 वर्ष ), mani kumar (16 वर्ष ), sumitra devi (40 वर्ष) एवं सोल्जर कुमार शामिल है. Shivbam व vikash kumar भी जख्मी हुए हैं. स्थानीय phc के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये 6 घायलों को pmch रेफर कर दिया है.