BIHAR-SAMASTIPUR-जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।रोसड़ा पुरानी रेल पुल से बूढ़ी गंडक नदी में एक युवक गिरने से लापता हो गया था। आपको बता दे कि रोसड़ा बुढी गंडक पुल पर से बीते 19 तारीख बुधवार को एक युवक पुल पर से गिर गया था।
युवक का लाश आज मिल गया। 40 से अधिक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रोसड़ा बूढ़ी गंडक में डूबे युवक का शव मिला हैं।। जिसे पोस्टमार्टम के लिए samastipur सदर hospital भेज दिया गया है। युवक का शव समीपवर्ती बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के नूरूल्लहपुर स्थित वाटरवेज बांध के पास से नदी से तीसरे दिन शुक्रवार को बरामद किया गया
आपको बता दे कि बीते बुधवार को इस घटना की सूचना मिलते ही
SDRF की टीम के SI RAMLAKHAN SINGH एवं ROSERA थाना के SI ASHOK SINGH के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर खोजबीन कर लाश में जुटी हुई थी।घटना की जानकारी पाकर co ambpali yadav पहुँच कर जायजा लिया था।
बुढी गंडक में खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी नदी का पानी। बूढ़ी गंडक नदी की तेज धार और अत्यधिक पानी के चलते शाम तक युवक का लाश नही मिल पाया था।
युवक की पहचान rosera शहर के वार्ड नं.-15 के स्व. वीरेन्द्र प्रसाद सुमन का पुत्र सुधांशु प्रसाद सुमन (38 वर्ष ) के रूप में हुई हैं।वह रजिस्ट्री ऑफिस रोसड़ा में कातिब का काम भी करता था।
Rosera police ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।