2020/07/09

SAMASTIPUR-विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

BIHAR-SAMASTIPUR- रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत हसनपुर प्रखंड के सीही ग्राम पी.डब्ल्यू.डी मुख्य सड़क से साही मुसहरी मुख्य सड़क तक मुख्यमंत्री सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक राजकुमार के द्वारा किया गया। आपको बता दें कि इस सड़क की कुल लागत राशि 38 लाख 50 हजार ₹158 है। मौके पर विजय कुमार, संजीव कुशवाहा, ग़रीब मालाकार, ललित कुमार यादव, महेंद्र सिंह,सुनील सिंह, अरुण सिंह, कामों महतो, बिरची यादव, डी.एन.सिंह, नवीन राय,मुरारी कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

पलटन सहनी की रिपोर्ट