2020/07/09

BIHAR में 704 लीटर देशी - विदेशी शराब को किया गया नष्ट

BIHAR-SHEKHPURA जिले के विभिन्न थाना और उत्पाद विभाग द्वारा गत दिनों जब्त किए गए 704 लीटर देशी व विदेशी शराब को नगर थाना परिसर में विनष्ट किया गया। शराब विनष्टीकरण के दौरान DM द्वारा गठित TEAM के अधिकारियों में SDO RAKESH KUMAR , DSP SURENDRA KUMAR SINGH तथा उत्पाद अधीक्षक VIPIN KUMAR उपस्थित थे। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान के दौरान विभिन्न थाना के 12 मामलों में बरामद 153 लीटर चुलाई शराब और साढ़े तरह लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया गया। जबकि उत्पाद विभाग के 50 मामलों में बरामद  403 लीटर से अधिक चुलाई शराब और 134 लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि विभिन्न थाना और उत्पाद विभाग द्वारा छापामारी के दौरान अलग अलग जगहों से जब्त कुल 704 लीटर देशी विदेशी शराब को नष्ट किया गया।

पलटन साहनी की रिपोर्ट