2020/07/09

सेक्स रैकेट की सरगना को police ने एक लड़की और एक लड़का को किया गिरफ्तार , पुलिस ने दोनों के पास से 5 मोबाइल बरामद किए हैं

DESK-UP के आगरा में POLICE को SEX RACKET
 की सरगना को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है।थाना tajganj police ने शहर में sex racket चलाने वाली roshni को aresst किया है. Roshni की गिरफ्तारी के बाद aagra में कुछ सफेदपोश लोगों के होश उड़ गए हैं.

बताया जा रहा है कि roshni के कई रसूखदार लोगों से संबंध थे, यही वजह है कि उसे गिरफ्तार करने में police को 7 साल लग गए. वहीं, ssp bablu kumar ने roshni को संरक्षण देने वालों की सूची तैयार करने के आदेश दे दिए हैं.

जानकारी के anusar roshni desi और विदेशी युवतियों के जरिए sex racket चलाती थी, उसका network delhi तक फैला हुआ था. Police ने roshni पर 15 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. Police ने mp नंबर की गाड़ी से roshni के साथ उसके साथी rahul को भी police ne aressr किया है. Police ने दोनों के पास से 5 mobile बरामद किए हैं, जिसमें aagra के कई नामी लोगों के name और numbar होने बताए जा रहे हैं.