KANPUR ANCAUNTER मामले के बाद हरकत में आई POLICE एक के बाद एक अपराधियों को पकड़ने और खात्मा करने में जुटी है. इसी बीच ganstar vikash dube के दो और साथियों को आज police ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. Prabhat mishra police से हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था, इसी फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था. इस बीच एनकाउंटर में police ने prabhat को ढेर कर दिया. यही नहीं baban sukhla को भी police ने itawa में ढेर कर दिया. ये दोनों vikash dube gang के थे. बता दें कि kanpur police tranjit rimand पर prabhat mishra को लेकर फरीदाबाद से kanour आ रही थी. Stf की एक team इस दौरान इनके साथ थी. इसी दौरान panki थाना क्षेत्र के पास police वाहन के पंक्चर हो जाने के बाद prabhat ने police की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया. इसके बाद उसने अंधाधुंध फायर शुरू कर दी. इसमें stf के 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।इसके बाद आत्मरक्षा में police ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई और बदमाश prabhat mishra घायल हो गया. इसके बाद उसे hospital ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. बता दें कि बुधवार को फरीदाबाद से police ने prabhat को 2 अन्य लोगों के साथ aresst किया था. इसके पास से 4 पिस्टल बरामद हुए हैं. इनमें 9 mm की 2 पिस्टल police से लूटी हुई हैं.
Home
Kanpur
National News
गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर प्रभात का हुआ एनकाउंटर, टीशर्ट पर लिखा था अपना टाइम आएगा