BIHAR- ROHTAS जिले में दो मंजिला मकान गिर जाने के कारण एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। ये घटना बुधवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार करगहर थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के महादलित टोला में बुधवार की देर रात पक्का मकान ध्वस्त हो जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग बुरी तरह मलबे में दब गए, जिन्हें ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से बाहर निकाला और सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया है। घटनास्थल पर बीडीओ सीओ व थानाध्यक्ष कैंप कर रहे हैं।