BIHAR BOARD MATRIC और इंटरमीडिएट 2021 EXAM में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि सुधार की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। अब BIHAR BOARD MATRIC और इंटरमीडिएट EXAM 2021 में शामिल होने वाले छात्र 14 जुलाई तक डमी REGISTRATION कार्ड में ONLINE सुधार कर सकते हैं।
SCHOOL और COLLEGE प्रशासन की ओर से 22 से 30 जून तक डमी REGISTRATION CARD को DOWNLOAD कर विद्यार्थियों को देना था। वहीं डमी CARD में त्रुटि सुधार 7 जुलाई तक किया जाना था जिसे अब 14 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान छात्रों के सारे विवरण का मिलान किया जायेगा। विद्यार्थी मिलान कर दो जुलाई तक संबंधित SCHOOL में जमा करेंगे।
स्कूल और कॉलेज द्वारा 14 जुलाई तक ऑनलाइन सुधार कर बोर्ड के पास भेजा जाएगा। त्रुटि सुधार में छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, जाति, कोटि, लिंग, फोटो, विषय आदि शामिल हैं।