BIHAR-SAMASTIPUR DM के आदेश पर बुधवार को warishnagar थाना परिसर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अंचलाधिकारी भुवनेश्वर jha की देखरेख मे 6 कांडों में जब्त देसी व अंग्रेजी शराब को विनष्ट किया गया। थानाध्यक्ष प्रसुंजय kumar ने बताया कि मटुआ, पुरनाही व ratanpur गांव से बरामद 17 सौ 38 बोतल में कुल 712 लीटर अंग्रेजी शराब व रोहुआ पुर्वी पंचायत के बहतवारा चौर, barish nagar chowk व सतमलपुर से बरामद कुल 12 लीटर देसी शराब का विनिष्टकरण किया गया है। मौके सदर इंस्पेक्टर कुमार ब्रजेश, अनि vikash kumar alok व shani kumar मौसम, सअनि rajeev ranjan आदि मौजूद रहे।