2020/07/09

बड़ी खबर-वेयर हाउस में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 34 गाड़ियां मौके पर मौजूद

DELHI MUNDKA INDUSTRIAL AIRIA  स्थित PLASTIC WEYAR HOUSE  में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की 34 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुट गई हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

दमकल विभाग के निदेशक ATUL GARG ने बताया कि साढ़े दस बजे आग लगने की सूचना मिली थी। यह गोदाम METRO PILAR संख्या 618 के सामने स्थित है। पहले दस गाड़ियां भेजी गईं लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए कुल 34 गाड़ियां आग बुझाने के काम ME लगी थीं। 

आग लगने के दौरान वहां मौजूद लोग इमारत से बाहर निकलने में कामयाब हो गए थे। मौके पर दमकल के अलावा POLICE एवं आपदा प्रबंधन की TEAM पहुंची थी। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आग कैसे लही। घटना की पूरी जांच की जा रही है।