दमकल विभाग के निदेशक ATUL GARG ने बताया कि साढ़े दस बजे आग लगने की सूचना मिली थी। यह गोदाम METRO PILAR संख्या 618 के सामने स्थित है। पहले दस गाड़ियां भेजी गईं लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए कुल 34 गाड़ियां आग बुझाने के काम ME लगी थीं।
आग लगने के दौरान वहां मौजूद लोग इमारत से बाहर निकलने में कामयाब हो गए थे। मौके पर दमकल के अलावा POLICE एवं आपदा प्रबंधन की TEAM पहुंची थी। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आग कैसे लही। घटना की पूरी जांच की जा रही है।