2020/07/09

बड़ी खबर-सेना के जवानों को फेसबुक-इंस्टाग्राम समेत 89 ऐप डिलीट करने का दिया आदेश, नहीं किया तो होगी कार्रवाई

Indian सेना ने अपने जवानों को fb, Instagram समेत 89 mobile apps को 15 जुलाई तक delete करने के लिए कहा है। सैन्य सूत्रों ने बताया कि सेना से जुड़ी जानकारियों को leaked होने से रोकने के लिए जवानों को यह आदेश दिया गया है।सैनिकों से जिन mobile apps को delete करने को कहा गया है, उसमें कुछ seting apps भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, delete की जाने वाली apps की list में टिंडर, cauch सर्फिंग, news app daily hunt आदि शामिल हैं। वहीं, हाल ही में सरकार द्वारा बैन की गई 59 चीनी apps में से एक tiktok भी सेना की इस list में शामिल है।सेना ने कई messaging,video hosting,gaming,e commerce,deting, bloging,music apps को इस्तेमाल करने से मना कर दिया है।we chat, hello,hike,pubg,true callers  को भी delete करने को कहा है।

इससे पहले हाल ही में केंद्र सरकार ने भारत-चीन में सीमा विवाद के बीच 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया था। जिन ऐप्स को प्रतिबंधित किया गया था, उसमें टिकटॉक, वी-चैट, हेलो, यूसी ब्राउजर आदि जैसी ऐप्स शामिल थीं। इसके बाद टिकटॉक ने बयान जारी कर कहा था कि उसने कभी भी अपने यूजर्स का निजी डाटा चीन समेत किसी भी अन्य देश के साथ साझा नहीं किया है।


निर्णय सेना की संवेदनशील जानकारियों (Sensitive Information) के लीक होने का हवाला देकर लिया गया है. फेसबुक-इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के अलावा स्टाफ को 89 ऐप्स अनइंस्टाल करने के लिए भी कहा गया है. सेना (Indian Army) ने कहा है कि जिनके भी मोबाइल में फेसबुक, इंस्टाग्राम के अलावा ये 89 ऐप मिले तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.