BIHAR-SAMASTIPUR- रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गिरधरपुर निवासी विनय कुमार महतो ने हसनपुर थाना कांड संख्या 140/20 दर्ज कराते हुए कहा वर्तमान में सीही चौक पर लकड़ीबाला बरही का काम करवाते हैं। एवं पूर्व के लेनदेन को लेकर पप्पू यादव सोनू यादव नीतीश यादव रामकिशोर यादव संदित यादव निर्दोष यादव सभी ग्राम बगराहा पंचायत अहिरवार का रहने वाला है मेरे लकड़ी के दुकान पर आकर गाली गलौज करने लगा मना करने पर पप्पू यादव प्रहार करते हुए पांचों लोग मुझे लोहे कारण एवं लकड़ी का फटा से मारपीट करने लगा बाएं तरफ तरफ का हाथ का हड्डी तोड़ दिया दाएं आंख जख्मी कर दिया और सोने का चेन छीन लिया जो 5 भरी का था दुकान के गला से पंचानवे हजार रुपैया लूट लिया मजदूर के जेब से ₹10 हजार रुपया निकाल लिया। अगल बगल के लोग आए तो यह लोग भाग गए। दूसरे पक्ष के पप्पू कुमार यादव ने अपने को निर्दोष बताया तथा आवेदक विनय कुमार द्वारा थाना कांड संख्या 140 /20 के सूचक को ही दोषी करार दिया बताया केस मैं अन्य बातें है जो जांच से अस्पष्ट हो जाएगा। हसनपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
REPORT-PALTAN SAHNI