2020/07/09

SAMASTIPUR-इनौस ने रेलवे के निजीकरण के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च

BIHAR-SAMASTIPUR- ताजपुर प्रखण्ड अंतर्गत अस्पताल चौक पर जुटकर इनौस कार्यकर्ताओं द्वारा अपने- अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर जुलूस निकाला गया जो बाद में सभा में तब्दीली हो गया. सभा की अध्यक्षता इनौस प्रखंड उपाध्यक्ष मो० एजाज एवं आइसा नेता मो०जावेद ने संयुक्त रूप से किया. संचालन इनौस प्रखंड सचिव नौशाद तोहीदी ने किया. सभा को संबोधित करते इनौस जिला अध्यक्ष राम कुमार, इनौस जिला सचिव आशिफ होदा, इनौस जिला सह सचिव कृष्ण कुमार, चंद्रवीर कुमार, अरसद कमाल बब्लु, आइसा नेता संतोष कुमार, एकलव्य कुमार, चाॉद बाबु, मो० सादीक, रॉकी खान, मुकेश कुमार, मनोज कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया. मौके पर सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव आशिफ होदा ने कहा की मोदी सरकार ने 150 से अधिक ट्रेन निजी हाथों को देने और रेलवे की 50% पदों को खत्म करने का फैसला लिया है. इसे छात्र-नौजवान कत्तई बर्दास्त नहीं करेगा. इसके खिलाफ धारदार आंदोलन चलाने की जरूरत है. उन्होंने प्रखंड के छात्र-नौजवानों से अपील किया कि ताजपुर के सभी सवालों पर मुखर होकर आवाज उठाने वाले संगठन आइसा- इनौस से जुड़कर इसे मजबूत बनाये ताकि निर्णायक आंदोलन की दिशा में आगे बढ़ा जा सके. सभा को भाकपा माले नेताओं ने भी संबोधित किया.

Report-sanjay kumar singh