2020/07/09

SAMASTIPUR-रेलवे का निजीकरण, पद कटौती,छात्रों को करोना राहत पैकेज देने को लेकर आइसा-इनौस का प्रतिवाद मार्च

BIHAR-SAMASTIPUR-आइसा-इनौस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना महामारी के बीच रेलवे के डेढ़ सौ से अधिक ट्रेन को निजी हाथों में सौंपने तथा 50% पद समाप्त करने के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत शहर के पटेल मैदान गोलंबर पर जुटकर प्रतिवाद मार्च निकालकर जो जुलूस की शक्ल में स्टेडियम मार्केट होते हुए एसडीओ कार्यालय तक गया. प्रतिरोध मार्च में शामिल छात्र रेलवे का निजीकरण बंद करो, एसटेट का परीक्षा ऑफलाइन मोड में लो',  पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान करो, लॉज-हॉस्टल के छात्र तथा कोचिंग-प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों को राहत पैकेज दो' आदि गगनभेदी नारे लगा रहे थे. प्रतिवाद मार्च को संबोधित करते हुए जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण का बढ़ता मामला केंद्र व राज्य सरकार की नाकामी को दिखाता है. इस संक्रमण की आड़ में सरकार रेलवे के निजीकरण,पद कटौती, विश्वविद्यालय की परीक्षा लेने जैसा बेतुका फरमान जारी किया है. इसे वापस लेना होगा साथ ही सभी छात्रों, कोचिंग, प्राइवेट स्कूल के शिक्षक को राहत पैकेज तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान करना होगा अन्यथा आइसा आंदोलन को तेज करेगी. अंत में प्रतिवाद मार्च समाहरणालय पर पहुंच सभा में तब्दील हो गया. मौके पर सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता इनौस के जिला अध्यक्ष राम कुमार तथा संचालन आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने किया. सभा के बाद 3 सदस्यीये प्रतिनिधिमंडल के सदस्य रामकुमार, सुनील कुमार, अशिषदेव ने जिलाधिकारी को मांगों से संबंधित स्मार-पत्र सौंप कर इस पर यथाशीघ्र कारबाई करने का मांग किया. वहीं प्रतिरोध मार्च में शामिल आइसा जिला सह-सचिव प्रीति कुमारी,उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी, द्रख्शा जबी, रविशंकर कुमार भारती,  मो.जावेद,चंद्रवीर कुमार, कृष्णा कुमार,रोशन कुमार, अनिल कुमार, मोज्जकिर रहमान, रवि कोहली, धीरज कुमार, आशीष देव, सुबोध कुमार, आइसा- इनौस जिला प्रभारी सह भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, रामचंद्र पासवान इत्यादि छात्र मौजूद थे.