2020/07/09

BIHAR-कोरोना काल में परिवार नियोजन की तैयारी शुरू, जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का होगा आयोजन

BIHAR-SAHARSA DM KAUSHAL KUMAR के निर्देश के आलोक मे समाहरणालय सभागार मे सिविल सर्जन की अध्यक्षता मे जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया! सिविल सर्जन डाक्टर अवधेश कुमार ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश अनुसार जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा । 

यह पखवाड़ा दो चरणों मे मनाया जाएगा। पहला पखवाडा 27 जून से चल रहा है व 10 जुलाई तक चलेगा। पहला पखवाड़ा दंपत्ति संपर्क पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा जिसमें सभी आशा वर्कर अपने एरिया के घर-घर जाकर दंपतियों से उनके परिवार नियोजन के साधन के बारे के बारे में जानकारियां प्राप्त कर , यह पता करेंगे कि कितने दंपतियों ने कितनों ने अस्थाई रूप से परिवार नियोजन साधन को अपना रखा है व कितनो ने अस्थायी साधन। 

वही दूसरा पखवाड़ा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा जिसे जनसंख्या स्थिरता पंखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। इसमें आशा वर्कर दंपतियों को परिवार नियोजन संबंधी चल रही सरकारी योजनाओं से अवगत करा कर उन्हें अमल में लाने के लिए दंपतियों को जागरूक करेंगे। जिसमें नसबंदी स्थाई रूप से वही अस्थाई रूप रूप परिवार नियोजन के साधन कॉपर टी व निरोध आदि के बारे में दंपतियों को जानकारी देंगे ।

आशा के द्वारा किया जा रहा दंपतियों को जागरूक - सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार ने कहा कि इस अभियान के तहत आशा और स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, पहले-दूसरे बच्चे में कम से कम 3 साल का अंतराल, प्रसवोत्तर एवं गर्भपात के बाद परिवार कल्याण की सेवाओं की जानकारी देने, अंतरा इंजेक्शन, परिवार कल्याण सेवा, पुरुषों को परिवार नियोजन में सहभागिता के बारे में जानकारी दे  रही है।

सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया दिशा निर्देश -  डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि सोशल डिस्टेन्सिंग के नियम को अपनाते हुए पखवाड़ा मे परिवार नियोजन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए सभी मुख्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया दिशा निर्देश दिये गए है! साथ ही मास मीडिया तथा अन्य  माध्यम से परिवार नियोजन अभियान के बारे मे लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये गए है.

इन गतिविधियों पर होगा विशेष जोर: जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के दौरान गर्भनिरोधक की मांग पर प्रत्येक लाभार्थी को 2 माह तक का अतिरिक्त इच्छित गर्भनिरोधक सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा ताकि लाभार्थी को बार-बार गर्भनिरोधक प्राप्त करने हेतु केंद्र नहीं आना पड़े। 

कंडोम बॉक्स में नियमित रूप से कंडोम भरा जाएगा एवं प्रत्येक दिन नियमित अंतराल पर कीटाणु रहित डिसइन्फेक्ट किया जाएगा। अंतरा एवं आयुसीडी(कॉपर-टी) की सेवा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सहित स्वास्थ्य उप केंद्र तक स्वास्थ्य कार्यों में सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही परिवार नियोजन ऑपरेशन हेतु शल्य कक्ष को पूरी तरह से इनफेक्शन प्रीवेंशन कंट्रोल गाइडलाइन के अनुसार तैयार किया जाए.

इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद, जिला अस्पताल अधीक्षक डाक्टर एसपी विश्वास, जिले के सभी मुख्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम विनय रजंन, डीसीएम राहुल किशोर, यूनिसेफ एसएमसी बनटेश नारायण महेता,मजहरुल हसन, केयर  इंडिया के डीटीएल रोहित रैना, केयर इंडिया के डीएफओ डॉ. शिल्पा बहल एवं केयर इंडिया के परिवार नियोजन कोऑर्डिनेटर सरवन कुमार,  डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि सूरज कुमार, जीविका के जिला समवयक सहित अन्य सहयोगी संथा के सदस्य, आदि उपस्थित थे!