2020/07/14

SAMASTIPUR-करेह नदी में डूबने से दो की मौत,गाँव में मचा कोहराम

BIHAR-SAMASTIPUR- रोसड़ा अनुमंडल बिथान थाना क्षेत्र के कराँची पंचायतन्तर्गत मनोरवा खैरा गाँव के दो सगे भाइयों की सोमवार की दोपहर करेह नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मनोरवा खैरा वार्ड नं. 11 निवासी मो.सनोवर के पुत्र मो.सिराजुद्दीन(11वर्ष) एवं मो. नसीरुद्दीन(13 वर्ष) के रुप में पहचान की गई। स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकलवाया गया। काफी देर तक घर वापस नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। बताया जाता है कि मो.सनोवर के छोटे पुत्र मो. सिराजुद्दीन करेह नदी के बंडाल में तैरकर पशुचारा लाने के लिए जा रहे थे। इसी क्रम में वह डूबने लगा। अपने भाई को डूबता देख मो. सनोवर के मंझले पुत्र मो. नसीरूद्दीन उसे बचाने हेतु नदी में कूद पड़ा। भाई को बचाने के चक्कर में वह भी डूब गया। इस प्रकार एक को बचाने के लिए दूसरे ने भी अपनी जान दे दी। परंतु नियति को कुछ और ही मंजूर था। इस ह्रदयविदारक घटना को देख रहे लोगों के हल्ला करने पर परिजन तथा गाँव वाले जुटे। काफी मशक्कत के बाद दोनों भाईयों का लाश बरामद हो सका। घटना से परिजन तथा गाँव के लोग सदमे में हैं।परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो उठा। लोगों ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। गांव के लोगों ने इसकी सूचना पंचायत मुखिया को दी। तत्पश्चात मुखिया अशोक यादव ने पुलिस प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी। एसआई इम्तयाजुल हक खाँ तथा एएस आई संजीव कुमार ने घटनास्थल पर पहूँचकर परिजनों को ढांढस बंधाया तथा शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।