2020/07/14

बिहार में 31 जुलाई तक फिर से लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

बिहार में 16 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। मंगलवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस पर सहमति बनी है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ये जानकारी दी है।

16 जुलाई से लगने जा रहे लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी सेवा को छोड़कर परिवहन सेवा, शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहीं सब्जी और फलों की दुकानें सुबह और शाम को खुलेंगी लेकिन यदि किसी दुकानदारों को यह ध्यान रखना होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह पालन हो रहा है या नहीं। राज्य की सीमाएं पूरी तरह से सील रहेंगी। बिहार की सीमा में आने जाने के लिए पास की जरूरत होगी।