BIHAR-SAMASTIPUR- रोसड़ा अनुमंडल रोसड़ा अनुमंडल रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र के भीरहा नेपाली नेपाली चौक के समीप बाइक सवार चालक और जुगाड़ गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार चालक का दायां पैर टूट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा में भर्ती कराया जहां नाजुक स्थिति देखकर डॉक्टरों ने सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया। वहीं घायल व्यक्ति की पहचान रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र के पवड़ा वार्ड 10 निवासी नथन साह के 55 वर्षीय पुत्र परजीवी सा ह के रूप में की गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक बाइक पर दो लोग सवार होकर भीरहा की तरफ जा रहे थे नेपाली चौक पर भिरहा की तरफ से आ रहे जुगाड़ गाड़ी में आमने सामने जोड़दार टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार इसका इलाज बेगूसराय के निजी क्लीनिक में चल रहा है।
Home
Bihar
Samastipur
समस्तीपुर में बाइक और जुगाड़ गाड़ी की जोरदार आमने सामने टक्कर अस्पताल में भर्ती हुआ युवक