-->

Breaking News

SAMASTIPUR- दवा दुकानदार ने एक महिला को बेरहमी से पिटाई की अस्पताल में हुआ भर्ती

BIHAR-SAMASTIPUR-dalsinghsarai thana क्षेत्र के पांड़ निवासी manoj kumar की पत्नी रालोसपा महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्ष reena devi (33) को एक दवा दुकानदार ने बुधवार की देर शाम गाव में ही बेरहमी से पिटाई कर दी। दवा दुकानदार की पिटाई से बेसुध महिला नेत्री घंटों सड़क पर बेहोश पड़ी रही। ग्रामीण मूक दर्शक बने देखते रहे। सूचना पर पहुंची  police ने इलाज के लिए अनुमंडलीय hospital में भर्ती कराया। hospital में इलाजरत महिला नेत्री ने कहा कि सुबह गांव के चौक पर ही madan singh की दवा दुकान से सर दर्द की दवा लेने गई थी। घर आकर देखी तो दवा दुकानदार द्वारा एक्सपायरी दवा दे दी गई थी। जब दवा वापस करने गई तो दवा दुकानदार ने दवा वापस करने से इंकार कर दिया। जब वह दवा वापस करने लगी तो दुकानदार अपने पुत्र एवं भतीजा के साथ मिलकर बेरहमी से उसकी पिटाई करने लगा और कपड़े फाड़ दिए। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि आवेदन के आधर पर police मामले की जांच में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं