2020/07/10

BIHAR-सोशल मीडिया पर NMCH में मरीज के बगल में शव का वीडियो वायरल, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया झूठा-देखें वीडियो


BIHAR-सोशल मीडिया पर NMCH का एक video  तेजी से viral हो रहा है। इस video में एक युवक बता रहा है कि दो दिनों से लाशें ऐसे ही रखी हैं। उस ward में न तो कोई doctor नज़र आ रहा है न ही नर्स का अता-पता है। इस video को नेता प्रतिपक्ष tejasvi yadav ने भी रिट्वीट किया और bihar cm  पर निशाना साधा। health मंत्री mangal pandey ने इस video को झूठा करार दिया है। mangal pandey इस viral video को ही भ्रामक बताते हुए कहा कि video में लगाए जा रहे आरोपों को लेकर उन्होंने खुद nmch के अधीक्षक से बात की है।mangal pandey
 ने कहा कि hospital के अधीक्षक ने उन्हें बताया कि वहां कोई भी शव नहीं पड़ा है। mangal pandey ने मीडिया को बताया कि कोरोना संक्रमित लोगों की मौत के बाद एक protocoll के तहत शव का अंतिम संस्कार किया जाता है। patna जिला प्रशासन और जिस जिले का रहने वाला मृतक व्यक्ति होता है, दोनों आपसी सामंजस्य से बातचीत कर आगे की कार्रवाई करते हैं। मृतक को बॉडी bag में पैक कर वैन से ले जाया जाता है।