2020/07/10
BIHAR-BIKE से हल्का टच होने पर चालक की गर्भवती को बीच सड़क पर गोली मारी हुई मौत
BIHAR-PATNA bike की टक्कर के मामूली विवाद में महिला के सिर में dindhahare गोली मार हत्या कर दी। महिला का पति और दो बच्चे बाल-बाल बच गए। घटना Thursday को दिन के 3 बजे gopalpur के chainpur गांव के पास हुई। parsa के झाईंचक निवासी shambhu rajak की सिपारा स्थित bhola complex में laundry की दुकान है। वह पत्नी 32 वर्षीय rubi devi, बेटी pihu और परी के साथ ससुराल lohanipur से घर लौट रहा था। ब्रह्मपुर के पास bike सवार दो बदमाश तेज रफ्तार से आ रहे थे।Shambhu की bike बदमाशों की बाइक से टकरा गई। इसके बाद चार km तक पीछा कर bike पर पीछे बैठे बदमाश ने shambhu पर गोली चला दी। गोली rubi के सिर में लग gai। rubi की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाश rubi का पर्स लेकर भी फरार हो गए। rubi monday को अपने मायके प्रेग्नेंसी chek up के लिए गई थी।