2020/07/10

BIHAR-BPSC की न्यायिक सेवा व 65वीं मुख्य परीक्षा स्थगित

BIHAR-कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के चलते बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने जुलाई व अगस्त में प्रस्तावित सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 65वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 4, 5 और 7 अगस्त को प्रस्तावित थी। जबकि  31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 9 अगस्त को होनी थी।परीक्षा की नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। आयोग ने अभ्यर्थियों को वेबसाइट के संपर्क में रहने की सलाह दी है। सहायक अभियंता (असैनिक, विद्युत व यांत्रिक) प्रतियोगिता परीक्षा पूर्व में ही स्थगित की जा चुकी है। बता  दें कि शुक्रवार यानी आज से जारी हो रहे लॉकडाउन के कारण बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) कार्यालय सामान्य कार्य के लिए बंद रहेगा।