पाकिस्तानी सिंगर रबी पीरजादा (Rabi Pirzada) ने म्यूजिक की दुनिया को काफी पहले ही बॉय-बॉय कर दिया था और अब वो पाकिस्तान (Pakistan) को छोड़ने की बात कर रही है. सोशल मीडिया (Social media) पर काफी एक्टिव रहने वाली रबी पीरजादा ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है.
लेकिन अदनान सामी के जवाब देने के कुछ देर बाद ही रबी ने अपने सारे ट्वीट्स हटा दिए. इसके बाद सफाई देते हुए रबी ने एक पोस्ट लिखा- पाकिस्तान मेरी पहचान है. मैंने कुछ नकारात्मक बातें लिखी और वह तेजी से सोशल सोशल मीडिया और अखबारों में वायरल हो गया. मैंने उसे डिलीट कर दिया और दोबारा कुछ पोस्ट किया लेकिन किसी को फर्क नहीं पड़ा. हम क्या बदलना नहीं चाहते? पाकिस्तानी आर्मी दुनिया की बेस्ट आर्मी है.'
यह पहला मामला नहीं है जब रबी अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में आई हैं. कुछ समय पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कुछ आपत्तिजनक ट्वीट किए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनपर जमकर निशाना साधा गया था.
इनपुट-prabhat
We have always tried to bring you down, accused u of so many things you never did, all Pakistan including me cursing one man who did nothing to offend me, without thinking without realising how u feel. Today when this happened to me i know how u feel, i am sorry Adnan bhai, https://t.co/ZvHo73chGl
— Rabi Pirzada (@Rabipirzada) July 9, 2020