2020/07/11

PM मोदी को धमकी देने वाली ये सिंगर छोड़ना चाहती है पाकिस्तान, कहा- 'इंडियन ज्यादा अच्छे हैं'


पाकिस्तानी सिंगर रबी पीरजादा (Rabi Pirzada) ने म्यूजिक की दुनिया को काफी पहले ही बॉय-बॉय कर दिया था और अब वो पाकिस्तान (Pakistan) को छोड़ने की बात कर रही है. सोशल मीडिया (Social media) पर काफी एक्टिव रहने वाली रबी पीरजादा ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है.


पाकिस्तानी गायिका रबी पीरजादा ने संगीत की दुनिया को काफी समय पहले ही अलविदा कह दिया था. अब वह पाकिस्तान छोड़ने की बात कहकर सुर्खियों में आ गई हैं. रबी पीरजादा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. अब उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. उन्होंने भारत और पाकिस्तान की तुलना करते हुए पोस्ट लिखा है.

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था, असल में इसके पीछे एक वजह है कि लोग पाकिस्तान छोड़ रहे है, मैं आपको बताती हूं, भारत और पाकिस्तान के लोगों में यही फर्क है कि भारतीय कभी मेरी बुराई नहीं करते. उन्होंने अदनान सामी से माफी मांगते हुए कहा कि यहां लोगों को उनकी आवाज और टैलेंट के कद्र नहीं हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि वे भी एक दिन पाकिस्तान छोड़ देंगी.

रबी पीरजादा के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सिंगर अदनान सामी ने लिखा- मैं दुआ करता हूं कि अल्लाह आपकी हमेशा रक्षा करे. आप जहां रहें खुश रहे.‍ वहीं रबी के इस ट्वीट के बाद लोग जमकर उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं. हालांकि कुछ लोग उन्हें परेशान नहीं होने के लिए कह रहे हैं. लेकिन रबी को इन बातों से कोई खास फर्क नहीं पड़ा.

उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा अदनान सामी से कहा,'मैंने हमेशा आपको गलत समझा और उन चीजों को लेकर आप पर आरोप लगाया जो आपने किये ही नहीं. आज जब यह सबकुछ मेरे साथ हुआ तो मुझे समझ आ रहा है कि तब आपको कैसा लगता रहा होगा. मैं आपसे माफी मांगती हूं अदनान भाई.'

लेकिन अदनान सामी के जवाब देने के कुछ देर बाद ही रबी ने अपने सारे ट्वीट्स हटा दिए. इसके बाद सफाई देते हुए रबी ने एक पोस्ट लिखा- पाकिस्तान मेरी पहचान है. मैंने कुछ नकारात्मक बातें लिखी और वह तेजी से सोशल सोशल मीडिया और अखबारों में वायरल हो गया. मैंने उसे डिलीट कर दिया और दोबारा कुछ पोस्ट किया लेकिन किसी को फर्क नहीं पड़ा. हम क्या बदलना नहीं चाहते? पाकिस्तानी आर्मी दुनिया की बेस्ट आर्मी है.'

यह पहला मामला नहीं है जब रबी अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में आई हैं. कुछ समय पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कुछ आपत्तिजनक ट्वीट किए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनपर जमकर निशाना साधा गया था.


इनपुट-prabhat