BIHAR-MUZAFFARPUR जिले MINAPUR थाने के तुर्की पुरानी घरारी गाव में चोरी के आरोप में firday की सुबह भीड़ ने पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक की pahachan सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के भगवान छपड़ा दरबार के md noor alam के 23 वर्षीय पुत्र md rashid alam के रूप मे की गई है। police ने शव को ताड़ी व्यवसायी lalu chaudhary उर्फ lalbabu के दरवाजे से बरामद किया। police ने शव को पोस्टमार्टम के लिए Skmch भेज दिया।
मृतक के भाई sadab ने साजिश के तहत 10 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। इस संबंध में तुर्की पुरानी घरारी निवासी lalbabu chaudhri ने police को दिए बयान में बताया कि चोरी की नीयत से md rashid चार- पाच साथियों के साथ उनके घर में घुसा था। इस बीच उनके पुत्र शेखर कुमार की नींद खुल गई। शोर होने पर राशिद पकड़ा गया जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए। शोर सुनकर जुटे लोगों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
बताया गया कि कुछ लोग बकरी व्यवसायी बनकर वहां आते थे और महिलाओं से mobile number मांगते थे। इसकी शिकायत महिलाओं ने स्वजनों से की थी। दूसरी ओर मृतक के भाई md Sadan alam ने थाने को दिए आवेदन में अपने भाई की साजिश रचकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
थानाध्यक्ष raj kumar ने भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने की पुष्टि करते हुए दोनों पक्ष का आवेदन मिलने की बात कही है। police अधिकारी ने बताया कि तहकीकात जारी है। prem प्रसंग का भी मामला सामने आ रहा है। सभी बिंदुओं पर जाच की जा रही है। फिलहाल पुलिस lalbabu और उनके पुत्र shekhae को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।